कोलकाता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एससी कर्णन को पुलिस कोलकाता से चेन्नई तक भाग दोड़ कर खोजने में लगी है लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा.
उनका मोबाइल भी आफ है. दर असल सुप्रीम कोर्ट के मुख्यन्यायधीश ने कर्णन को छह महीने की जेल की सजा सुनाई है. इस सिलसिले में पुलिस उन्हें अरेस्ट करने के लिए चक्कर काट रही है.
मीडिया की खबरों में बताया गाया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वार फैसला सुनाये जाने के घंटों पहले ही कर्णन ने फ्लाइट पकड़ कर कोलकाता से चेन्नई के लिए आ गये थे.
गौरतलब है कि जस्टिस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्यन्यायाधीश समेत पांच जजों को सजा सुनाई थी. उसके बाद चीफ जस्टिस ने अवमानना के मामले में जस्टिस कर्णन को छह महीने की सजा सुनाई और तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया. एक दिन बीत जाने के बावजूद जस्टिस कर्ण अभी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.