अक्सर अपने विवादस्पद बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज से एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार वे अपने बयान को लेकर नहीं बल्कि नवादा में बजरंग दल एवं विहिप के गिरफ्तार कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिल कर रो भावुक हो गए और रो पड़े. इस दौरान उनहोंने प्रशासन पर भी जमकर भड़ास निकाली.
नौकरशाही डेस्क
दरअसल, नवादा के सांसद गिरिराज सिंह आज जेल में बंद हिंसा के आरोपियों के परिवारवालों से मुलाकात की. इस दौरान वे रो पड़े और बाद में बाद प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिसने शांति बहाल करने में अहम भूमिका निभाई उसे ही पूरे मामले में फंसाया गया. शांति बहाल करने वाले लोगों को झूठे मुकदमे में प्रशासन ने फंसाया है. हिंदू संगठन के नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर राज्य सरकार और प्रशासन पर हमला बोला. बताते चलें के इस साल रामनवीं के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों में सांप्रदायिक हिंसा की खबर आई थी, जिनमें नवादा जिला भी शामिल है.