बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार चुनाव आयोग के डंडे का पहला शिकार बने हैं. भाजपा नेता यूपी के बलिया में एक सम्मेलन में शामिल होने पहुंच इसी दौरान आचार संहिता लागू हुआ और पुलिस ने उन्हें तब जाने दिया जब उनकी गाड़ी पर लगी लाल बत्ती उतारी गयी.
दैनिक हिंदुस्तान के अनुसार प्रेम कुमार फूलन सेना द्वारा आयोजित परिवर्तन सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के बतौर शामिल होने पहुंचे थे. प्रेम कुमार दो पहर को सम्मेलन स्थल पहुंचे थे इसी दौरान राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गयी.
जब पुलिस को यह सूचना मिली की लाल बत्ती लगी गाड़ी से प्रम कुमार पहुंचे हैं तब एसपी राम प्रताप सिंह ने अपने कनिष्ठ अधिकारियों को भेजा और जब प्रेम कुमार कार्यक्रम से वापस होने लगे तो उन्हें कार में सवार होने से पहले उनकी गाड़ी की लाल बत्ती हटवा दी गयी और फिर तब उन्हें जाने दिया गया.