कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता के मुद्दे पर लोकसभा की आचार समिति द्वारा जारी नोटिस पर कहा कि समिति के नोटिस से निपट लिया जाएगा। श्री गांधी ने यहां संसद भवन परिसर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा ‘पार्टी संसद की आचार समिति के नोटिस से निपटेगी।’
इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता पी एन पुनिया ने भी इस नोटिस को लेकर सरकार पर हमला किया और कहा कि भाजपा के पास कांग्रेस के खिलाफ बोलने को जब कुछ नहीं होता है, तो वह निजी हमले शुरू कर देती है और आज भी भाजपा वही कर रही है। पार्टी इस तरह के सभी बनावटी आरोपों को खारिज करती है।
भाजपा के सांसद महेश गिरि ने इस बारे में जनवरी में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के पास एक शिकायत दर्ज करायी थी, जिसे आचार समिति को भेजा गया था। समिति के सदस्य और भाजपा के मुख्य सचेतक अर्जुन राम मेघवाल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि नोटिस में श्री गांधी से पूछा गया है कि उन्होंने एक फार्म भरते समय खुद को ब्रिटिश नागरिक क्यों बताया।