राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आज देर शाम पटना आयेंगे ।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति शाम सात बजे यहां के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे, जहां से वह सीधे राजभवन जायेंगे । हवाई अड्डा पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी राष्ट्रपति की अगुआई के लिए मौजूद रहेंगे । pranab-mukherje

 
सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति को सलामी दी जायेगी, जिसके बाद वह सीधे राजभवन के लिए प्रस्थान कर जायेंगे । राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे । राष्ट्रपति अगले दिन सुबह राजगीर स्थित नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे ।  दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति 12 छात्रों को सम्मानित करेंगे और दो छात्रों को गोल्ड मेडल देंगे । इसके बाद वह विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे । राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद उसी दिन अपराह्न बंगलुरू के लिए प्रस्थान कर जायेंगे ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427