कुंडा के डीएसपी जिया उल हक की हत्या की जांच कर रही सीबीआई की दस सदस्यीय टीम आज मौका-ए-वारदात पर जायेगी और जांच को आगे बढ़ायेगी.
टीम मेडिकल ऑफिसर से डीएसपी के पोस्टमॉर्टम से जुड़ी जानकारियां हासिल करेगी. माना जा रहा है कि वह डीएसपी के शव का दुबारा पोस्टमार्टम करवा सकती है.
सीबीआई की टीम तीन निलंबित पुलिस अधिकारियों और अन्य लोगों से भी पूछताछ करेगी.
इस बीच डीएसपी की हत्या के मामले में अखिलेश सरकार में मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गयी है. राजा भैया के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. उनके खिलाफ हत्या की साजिश, दंगा फैलान के आरोप लगाये गये हैं.