पटना.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को एक बार फिर से लोक संवाद में लोगों के सुझाव सुनेंगे. सोमवार का लोक संवाद महिलाओं के लिए रखा गया है. इसे महिला आबादी विशेष नाम दिया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में इसका आयोजन किया जायेगा. इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को बुलाया गया है. वे विभागों और राज्य के विकास में अपना सुझाव देंगी. पूर्व में महिला-पुरुष दोनों को विभाग वार सुझाव के लिए बुलाया जाता था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए एक दिन लोक संवाद के आयोजन की घोषणा की थी. बिहार विधानमंडल का सत्र खत्म होने के बाद फिर से लोक संवाद कार्यक्रम शुरू हो रहा है और इसकी शुरुआत महिलाओं के सुझावों से की जा रही है.