प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं और राज्य को 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। श्री मोदी पूर्वाह्न 11 बजे बरौनी पहुंचेंगे और 12 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे । इसमें बरौनी रिफानरी की क्षमता का विस्तार, जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन का विस्तार, पटना मेट्रो प्रोजेक्ट, पटना में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, गंगा नदी रिवर फ्रंट विकास (प्रथम चरण) तथा रेलवे की परियोजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री बरौनी से ही रिमोट के जरिये पटना मेट्रो की आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावा केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, आर.के. सिंह, रामकृपाल यादव, अश्विनी कुमार चौबे और बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय और सुरेश शर्मा शामिल होंगे।
श्री मोदी इसके अलावा 96 किलोमीटर की सीवरेज परियोजना, 1424 करोड़ रुपये की अमृत परियोजना, पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइनलाइन को बढ़ाने और पटना-मुजफ्फरपुर तक विस्तार, बरौनी रिफाइनरी में एटीएफ हाइड्रोट्रीटिंग यूनिट ( इंडजेट), अमोनिया-यूरिया उवर्रक काॅम्पलेक्स, सारण (छपरा) में मेडिकल कालेज तथा भागलपुर और गया के सरकारी मेडिकल कालेजों के उन्नयन से संबंधित परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे । इसके साथ ही प्रधानमंत्री पटना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट (प्रथम चरण), जगदीशपुर- हल्दिया और बोकारो-धामरा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना फेज-1 (बिहार पैकेज), पटना में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी), पटना-रांची एसी साप्ताहिक ट्रेन और बरौनी-कटिहार-कुमेदपुर, मुजफ्फरपुर-सुगौली-बेतिया, सुगौली-रक्सौल, फतुहा-इस्लामपुर तथा बिहारशरीफ-दनियांवा रेलखंड के विद्युतीकरण का उद्घाटन करेंगे ।