जवाहर लाल नेहरू की जयंती 14 नवम्बर को नेशनल हेराल्ड ने अखबार का वेब एडिशन लांच कर दिया है. आने वाले कुछ दिनों में हेराल्ड समूह का हिंदी अखबार नवजीन और उर्दू अखबार कौमी आवाज भी शुरू होगा.
गौरतलब है कि नेशनल हेरल्ड की मातृसंस्थान एसोसियेटेड जर्नल लिमिटेड(एजेएल) की शुरुआत देश के प्रथम प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू ने की थी. तब उनके सम्पादन में नेशनल हेराल्ड, नवजीव और कौमी अखबार प्रकाशित होते थे. ये अखबार 2008 आते आते बंद हो गये थे. फिलहाल एजेएल की मिलकियत कांग्रेस के पास है.
एजेएल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि एजेएल की एडिटोरियल पालिस वही होगी जो जवाहर लाल नेहरू ने तय की थी.
नेशनल हेराल्ड का सम्पादक निलाभ मिश्र को बनाया गया है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस अखबार का उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्य को मजबूत करने, समाजिक बराबरी, और इंसाफ पर आधारित समाज को मजबूती देना होगा. इस वेबसाइट को http://www.nationalherald.net/ पर क्लिक करके पढ़ा जा सकता है.