जनता परिवार के एकीकरण की खबरों के  बाद अब लगता है कि लालू प्रसाद ने अपने तरकश में आक्रमण के तीर भर लिये हैं. उन्होंने आतंकवादी हमलों के बाद मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है.lalu-prasad-yadav

मोदी पर जोरदार हमला करते हुए लालू ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि विदेशी आतंकवादी हमारी जमीन पर हमला कर रहे हैं, चीन हमारी सीमा में घुस रहा है और मोदी चीन के नेता को अहमदाबाद घुमाते हैं. उन्होने कहा कि मोदी अमेरिका से नजदीकी बढ़ा रहे हैं और हमारे पड़ोसियों से रिश्ते खराब हो रहे हैं. लालू ने कहा कि मोदी ने

जनता को धोखा दिया है. चुनाव के समय कालाधन वापस लाने का वादा करने वाले मोदी अपनी सरकार आने पर वादे से मुकर गए है. युवाओं को रोजगार देने का झूठा आश्वासन भी दिया गया.

लालू ने आतंकी हमलों पर सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि घाटी में पाकिस्तान की तरफ से आए दिन घुसपैठ हो रही है, आतंकी सेना के जवानों को मार रहे हैं लेकिन पीएम मोदी पाकिस्तान के खिलाफ आंख नहीं उठा रहे हैं. नक्सली जवानों को मार रहे हैं लेकिन पीएम खामोश हैं, पीएम को जवाब देना चाहिए.

गौरतलब है कि कश्मीर में ऊरी सेक्टर में आतंकवादियों ने फौज के अफसर समेत 11 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी है.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464