समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने आरएसएस को आतंकी संगठनों की तरह व्यवहार करने वाला संगठन बताते हुए मांग की है कि उस पर प्रतिबंध लगाया जाये.azam

 

उत्तपर प्रदेश के मंत्री ने रामपुर में कहा कि आरएसएस देश में उसी तरह के हालात पैदा करना चाहता है जिसके कारण 1948 में महात्मा गांधी की हत्या हुयी थी.

उत्तरप्रदेश के मंत्री ने उल्लेख किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगना चाहिए जैसा कि महात्मा गांधी की हत्या के बाद नेहरू सरकार ने किया था.

आजम खान ने कहा कि बाबरी मस्जिद का मामला अभी अदालत में है जबकि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत घूम-घूम कर कह रहे हैं कि वहां मंदिर बनाया जायेगा. उनका यह बयान अदालत का अपमान तो है हि साथ ही दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाला भी है.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा आरएसएस तथा भाजपा के कुछ नेता लगातार साम्प्रदायिक बयान देकर देश का माहौल खराब कर रहे हैं.  आजम खान ने कहा देश का माहौल खराब करने वाले संघ पर भी आतंकी संगठनों की तरह ही प्रतिबंध लगना चाहिए.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464