आदापुर के डूबहा में कागज़ पर हुई नहर उड़ाही, ग्रामीण आक्रोषित
पूर्वी चंपारण के आदापुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुबहा मे फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है ।महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी रोजगार योजना गांव बखतौरा मे रोड से लक्ष्मी साह के खेत तक नहरी उड़ाही का कार्य कागज मे हो कर रह गया है ।
आदापुर से नेक मोहम्मद की रिपोर्ट
जो कार्य धरातल पर होना चाहिए वह कागज मे हो जाता है ।इस से लोगो मे आक्रोश व्याप्त है ।महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से बखतौरा मे रोड से लक्ष्मी साह के खेत तक नहरी उड़ाही कराना था ।उस का आईडी नम्बर 10/20403839 योजना नम्बर 18/2021-22 प्रा•राशि 437600 पंचायत रोजगार सेवक श्री रविन्द्र कुमार मुखिया श्रीमति कुन्ती देवी
का बोर्ड लगा हुआ है ।लेकिन अभी तक नहरी उड़ाही कार्य नही हुआ है ।इस कार्य मे नहरी का पानी पुल के पास बांध कर पानी को रोक कर सिर्फ फर्जीवाड़ा किया गया है ।बिना उड़ाही के ही कागज मे ही नहरी उड़ाही का कार्य कर लिया गया है जिस से ग्रामीणो मे काफी आक्रोश है ।यह जांच का विषय है इस की जांच जिला के अधिकारी के द्वारा करानी चाहिए ।
नौकरशाही डॉट कॉम से बात चित मे अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार मिडिया संगठन आदापुर के निर्भय कुमार कुशवाहा ने बताया कि मै इस फर्जीवाड़ा के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी आदापुर तथा जिला अधिकारी को लिखित आवेदन दाखिल किया हुं ।कि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मे फर्जीवाड़ा हुआ है ।रुपये निकासी कर लिया गया है तथा पुल के पास बांधे गये पानी खोल दिया गया ताकि पता नही चल सके कि नहरी उड़ाही कार्य नही हुआ है ।यह बिहार मे विकास की गति ।
आदापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि आप किसी से लिखवा कर दिलवाईये या डिटेल ह्वाटसप कर दीजिए मुझे याद रहे गा ।