आदापुर में क्रूर चाचा ने भतीजे को पटक के मार डाला

सांकेतिक फ़ोटो


आदापुर से नेक मोहम्मद

आदापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कलवारी मझरीया के अवधेश साह

ने अपने ही भाई राम निवास साह के पुत्र रौनक कुमार के बच्चे की पटक कर जान ले ली।

यह दर्द नाक घटना शनिवार की शाम की बतायी गयी है ।परिजनों का कहना है कि देवर अपनी भाभी को हमेशा धमकाता रहता था कि तुम्हारे पास एक लड़का है ।और मेरे पास दो लड़का है मैं तुम्हारे एकलौते लड़का की जान ले लूंगा ।

जो निर्दयी चाचा ने मासूम सा नन्हे बच्चे को पटक पटक कर अपने ही घर पर जान से मार डाला है ।इस दर्द नाक घटना से पास पड़ोस मे गम व मातम फैला हुआ है ।निर्दयी चाचा को अपने ही भतीजे पर थोड़ा सा भी दया नही आया ।बेरहम चाचा की पहले से ही नियत खराब थी। उसने अनेक बार धमकी दे रखी थी कि वह अपने भाई और भाभी की औलाद को रास्ते के हटा कर सभी जायदाद का मालिक बन जाएगा ।इस घटना की सूचना आदापुर थाना पुलिस को मिला तत्काल घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तथा मृत रौनक कुमार को अपने कब्जे मे ले लिया ।

आदापुर थाना पुलिस बच्चे की लास को सदर अस्पताल को भेज दिया ।हत्यारा अवधेश को आदापुर थाना पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार हत्यारे को आदापुर थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत मे भेज दिया ।इसकी जानकारी आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने दी है ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464