शराब तस्कर के खिलाफ एस एस बी की कार्रवाई लगातार जारी ।
आदापुर /मंगलवार 71 वी वाहिनी बेलदरवा कैम्प के एस एस बी के तैनात जवानो ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया ।

आदापुर से नेक मोहम्मद की रिपोर्ट

शराब तस्कर भारतीय नागरिक के रूप मे पहचान हुयी है ।आदापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब तस्कर ग्राम जमुना पुर निवासी विशाल कुमार गुप्ता के रूप मे पहचान हुयी है ।

नेपाल से 16 बोतल वियर तथा 4 बोतल ब्लेक ओक हिरोहोणडा मोटरसाइकिल BR 05 k 2801 से लेकर आ रहा था ।लाला छपरा के समीप से बेलदरवा कैम्प के एस एस बी के तैनात जवानो ने दबोच लिया ।बोडर क्षेत्र के लोग तथा बच्चे सभी शराब तस्करी कर रहा है ।जिस से शराब तस्कर बड़े पैमाने पर नेपाल से भारत के सिमाई क्षेत्र बिहार मे शराब तस्करी जोरो पर है ।शराब बन्दी कानून का थोड़ा सा भी कोई डर नही है ।शराब तस्कर के खिलाफ लगातार कारवाई एस एस बी के तैनात जवानो द्वारा जारी है ।

आय दिन शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया जा रहा है ।बेलदरवा कैम्प के एस एस बी ने गिरफ्तार शराब तस्कर को शराब तथा मोटरसाइकिल के साथ आदापुर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है ।आदापुर थाना पुलिस ने अग्रिम कारवाई कर गुप्ता को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है ।इस की जानकारी आदापुर थाना के मुंशी संदीप कुमार लखड़ा ने दिया है ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464