कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार आदिवासियों समेत सभी कमजोर तबके के लोगों का दमन करने में लगी हुई है, लेकिन वह इन लोगों के लिए लगातार आवाज उठाते रहेंगे।ra
श्री गांधी ने नई दिल्ली में मुख्यालय में छत्तीसगढ़ की जनजातियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि इन लोगों ने उन्हें बताया कि राज्य में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है, उन्हें धमकाया और दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में रोहित वेमुला को दबाया गया। दिल्ली में कन्हैया और जेनएनयू के अन्य छात्रों के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा है। जहाँ पर भी गरीब व्यक्ति अपना हक मांग रहा है और अपनी आवाज उठा रहा है, वहां मोदी सरकार उन्हें कुचलने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि ये लोग देश की ताकत हैं। इन्हें दबाने और कुचलने से किसी को फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी हो तो की जाए लेकिन जो गरीब व्यक्ति है, उसको कुचलने से, उसको धमकाने से, मारने से देश का फायदा नहीं होता है। श्री गांधी ने कहा कि वे गरीबों की आवाज उठाते हैं, इसलिए श्री मोदी और उनके मंत्री उन पर लगातार व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसकी परवाह नहीं है। वे चाहते हैं कि दलितों, आदिवासियों, किसानों, मजदूरों और दूसरे कमजोर तबकों को नहीं दबाया जाए। वह इन लाेगों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहेंगे।