मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने आज कहा कि राजग में न तो एकता है और न ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में कोई मेल । श्री कुमार ने गया जिले के शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजग के घटक दलों के बीच एकता नहीं है, जिसके कारण वे आपस में लड़ रहे है । उन्होंने कहा कि भाजपा में एकता नहीं है और इसका प्रमाण है कि आरा से उनके सांसद आर. के. सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा में अपराधी किस्म के लोगों को टिकट दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जद यू , राजद और कांग्रेस का जो महागठबंधन है, उसमें आपसी सहमति और एक दूसरे के बीच तालमेल है, जिसके कारण महागठबंधन ने एक साथ प्रत्याशियों की घोषणा की है, लेकिन राजग में आपसी तालमेल का अभाव है। श्री कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान श्री मोदी ने घोषणा की थी कि केन्द्र में उनकी सरकार बनने पर विदेशों में जमा काला धन 100 दिनों में लायेंगे। लेकिन 16 महीने बीत जाने के बावजूद अब तक किसी गरीब के खाते में 15 से 20 लाख तो क्या 15 से 20 रुपये भी नहीं आये । अब कहते हैं कि यह तो जुमला था ।