अगर आप मीट, मछली, मुर्गा के शौकीन हैं तो आपको नोट कर लीजिए कि जब आप 2 अप्रैल को बाजार में इनकी तलाश में निकलेंगे तो आपको खाली हात वापस आना पड़ेगा. हां आपके लिए एक रास्ता है कि अगर आप दो अप्रैल को मांस खाना चाहते हैं तो आप एक दिन पहले ही खरीद लें और फ्रीजर में डाल दें.
2 अप्रैल को बिहार के किसी भी बाजार में मीट, मछली बेचने पर राज्य सरकार ने पाबंदी लगा दी है. यह पाबांदी महावीर जयंती के कारण लगायी गयी है क्योंकि सरकार ने इस दिन को पूर्ण अहिंसा दिवस घोषित कर दिया है.
उक्त अवसर पर पूरे राज्य में सभी प्रकार के पशु-पक्षी वधशालयें तथा मांस, मछली आदि की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी. उक्त जानकारी सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा दी गयी है। इस वर्ष भगवान महावीर जयंती 02 अप्रैल, 2015 को मनाया जायेगा। उक्त दिवस को ‘‘निरामिष दिवस’के रूप में मनाने के लिए आम जनता के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु बिहार के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिला पदाधिकारी एवं सभी पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है।