नफरत हर बार हारती है, मुहब्बत बार-बार जीतती है. आमिर खान के खिलाफ नफरत फैलाने वालों को, उनके चाहने वालों ने फिर हरा दिया है. जो उनके खिलाफ थप्पड़मार अभियान चला रहे थे वही अब किस करो अभियान चलाने लगे हैं.kissaamri

नौकरशाही डेस्क

असहिष्‍णुता पर एक्‍टर आमिर खान के बयान के बाद कुछ लोगों ने उन्हें थप्पड़ मारने का अभियान चलाया था और इसके लिए एक वेबसाइट ‘slapaamir.com’ की शुरआत की थी. लेकन अब उस वेबसाइट का नाम बदलकर अब ‘kissaamir.com’ कर दिया गया है. दो दिनों में ही इस वेबसाइट पर आमिर को लाखों-लाख की संख्या में किस दिये जा चुके हैं. बुधवार सुबह 10.7 मिनट तक इस वेबसाइट पर आमिर खान को 48 लाख पचास हजार के करीब किस दिये जा चुके हैं.

 

गौर करने की बात है कि मंगलवार को शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ ने  ‘अब तक पड़े 63 लाख थप्‍पड़’ हेडलाइन के साथ फ्रंट पर पेज पर लीड खबर छापी थी. लेकिन लेकिन आमिर को अब तक कितने किस मिले हैं, इस बारे में अखबार ने कुछ नहीं लिखा है.

जब से यह वेबसाइट बनी है तबसे औवसत पंद्रह लाख किस दिये जा रहे हैं. अगर किस देने की रफ्तार यही रही तो दो दिन के अंदर 70 लाख से ज्यादा किस पड़ चुके होंगे.

लेकिन देखना है कि आमिर को पड़े थप्पड़ की खबर छापने वाले सामना में तब यह खबर बनाई जाती है या नहीं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464