बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के इंटरस्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले के जेल में बंद भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी और आयोग के निलंबित अध्यक्ष सुधीर कुमार समेत तीन लोगों के आवाज का नमूना आज अदालत में लिया गया।
सतर्कता के विशेष न्यायाधीश मधुकर कुमार की अदालत में पटना पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) के अनुसंधानकर्ता अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने न्यायालय में एक आवेदन दाखिल कर अभिुयक्त सुधीर कुमार, जेल में ही बंद उनकी रिश्तेदार मंजू कुमारी और आयोग के अधिवक्ता कमला कांत उपाध्याय की आवाज का नमूना लिये जाने की प्रार्थना की थी, ताकि फोन पर की गयी बातचीत की रिकार्डिंग का उनकी आवाज से मिलान किया जा सके। विशेष अदालत के आदेश से आज आईएएस सुधीर कुमार और मंजू कुमारी को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि आयोग के अधिवक्ता उपस्थित हुये थे।
विशेष अदालत के आदेश से पटना सिविल कोर्ट स्थित कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रत्नेश्वर कुमार सिंह की उपस्थिति में तीनों लोगों के आवाज का नमूना बातचीत के गद्यांश को पढ़वा कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों ने लिया।