कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्रों को उनके भविष्य के प्रति आगह करते हुए आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार केंद्रीय सेवाओं में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(आरएसएस) के अनुकूल अधिकारियों की भर्ती करना चाहती है और इसके लिए वह नियमों में बदलाव करने की तैयारी में है।
श्री गांधी ने ट्वीट किया कि छात्रों जागो, आपके भविष्य पर जोखिम मंडरा रहा है। आरएसएस आपका अधिकार छीनना चाहता है। सरकार नियमों में बदलाव करने और केंद्रीय सेवाओं में अधिकारियों की योग्यता क्रमसूची में हेरफेर कर पसंद के अधिकारियों की नियुक्ति की योजना बना रही है।
इसके साथ ही श्री गांधी ने कार्मिक और लोक शिकायत विभाग के एक अधिकारी का पत्र भी पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण कार्य शुरू करने होने से पहले कैडर आवंटित करने की परंपरा को बदलकर प्रशिक्षण पूरा होने के बाद कैडर आवंटित करना चाहता है।