आरएसएस प्रचारक मनमोहन वैद्य के आरक्षण विरोधी बयान के बाद लालू प्रसाद 2015 चुनाव के दौरान जिस अंदाज से आक्रामक हुए थे वैसा ही आक्रमण करते हुए कहा कि बिहार में भाजपा को रगड़-रगड़ कर दलितों, पिछड़ों और अकलियतों ने धोया था अब बाकी कसर यूपी में पूरा करेंगे.lalu

लालू ने कहा कि मोदी जी आपके RSS प्रवक्ता आरक्षण पर फिर अंट-शंट बके है। बिहार में रगड़-रगड़ के धोया, शायद कुछ धुलाई बाकी रह गई थी जो अब यूपी जमकर करेगा।

लालू ने फेसबुक पर लिखा  आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है। RSS जैसे जातिवादी संगठन की खैरात नहीं। आरक्षण छिनने की बात करने वालों को औकात में लाना कमेरे वर्गों को आता है।

उन्होंने कहा कि  RSS पहले अपने घर में लागू 100फीसदी आरक्षण की समीक्षा करें। कोई गैर-स्वर्ण पिछड़ा/दलित व महिला आजतक संघ प्रमुख क्यों नही बने है? बात करते है। लालू जिन्दा है और जातिवादियों को खेदड़ना बख़ूबी आता है। उत्तरप्रदेश की जनता समझदार है। वहाँ का दलित, पिछड़ा और अकलियत एकजुट होकर बीजेपी को दौड़ा-दौड़ा कर नागपुर भेज देगा।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464