उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि दुनिया में कोई पैदा नहीं हुआ जो अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का आरक्षण समाप्त कर सके।
श्री मोदी ने यहां भाजपा महादलित प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित ‘संत शिरोमणि गुरू रविदास जयंती समारोह’ को संबोधित करते हुए कहा, “जो लोग दुष्प्रचार करते हैं कि भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि कान खोलकर सुन लें कि दुनिया में कोई पैदा नहीं हुआ जो एससी और एसटी का आरक्षण खत्म कर सके।
भाजपा नेता ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का नाम लिये बगैर कहा कि 15 साल तक बिहार में कांग्रेस के साथ सरकार चलाने वालों के कार्यकाल में लक्ष्मणपुर बाथे में 58, बथानी टोला में 21, हैबसपुर में 10, शंकरबीघा में 23 और नारायणपुर में 22 दलित गाजर, मूली की तरह काटे गए। लेकिन, वर्ष 2005 से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में ऐसा एक भी ऐसा वाकया नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 23 साल तक बिहार में पंचायत चुनाव नहीं कराया गया और वर्ष 2001 में एकल पदों पर एससी एवं एसटी को आरक्षण दिये बिना चुनाव करा लिया गया।