आरबीआई द्वारा जारी पुराने नोटों के सरकारी बैंकों में वापस आने से जुड़े आंकड़े पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए पूछा है कि क्या पीएम मोदी इसकी जिम्मेदारी लेंगे ?
नौकरशाही डेस्क
राहुल ने नोटबंदी के दौरान बैंकों में लाइन लगकर नोट बदलवाने के क्रम में हुई लोगों की मौत की ओर इशारा करते हुए केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह सरकार की एक बहुत बड़ी नाकामी है, जिसकी वजह से कई निर्दोष ज़िंदगियां चली गईं और अर्थव्यवस्था तबाह हो गई. क्या पीएम इसकी ज़िम्मेदारी लेंगे. #DemonetisationDisaster
उल्लेखनीय है कि बुधवार को आरबीआई ने बताया था कि कुल 15 लाख 44 हजार करोड़ के पुराने नोट बंद हुए थे. इनमें से 15 लाख 28 हजार करोड़ की रकम बैंकों में लौटी है. नोटबंदी के बाद पुराने 1,000 रुपये के कुल 632.6 करोड़ नोटों में से 8.9 करोड़ नोट अब तक नहीं लौटे हैं.