भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से नीतिगत दरों में की गयी कटौती का लाभ ऋण पर ब्याज दरों में कटौती के रूप में ग्राहकों के देने के मामले में आरबीआई गवर्नर ने आज कहा कि इस दिशा में बैंकों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
आरबीआई निदेशकों के केंद्रीय बोर्ड के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली की हुई बजट बाद बैठक के पश्चात संवाददाताओं के प्रश्न के उत्तर में उर्जित पटेल ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने जब नीतिगत दरों में कटौती का सिलसिला शुरू किया था उसके (जनवरी 2015 के) बाद से यदि बैंकों द्वारा ऋण पर ब्याज दर में की गयी कटौती देखी जाये तो ग्राहकों को “अच्छा फायदा दिया गया है।”
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि हालांकि ग्राहकों को फायदा देने में बैंकों ने देरी की, लेकिन अब बैंकों से ऋण लेने वालों को अच्छा फायदा मिल चुका है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती तेजी से हुई।