आरा/पीरो।जिले के पीरो थाना क्षेत्र के पीरो में पिछले दो दिनों से जारी बवाल थमने का नाम नीं ले रा है। आज तीसरे दिन पीरो में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान मारपीट, आगजनी व फायरिंग की घटना हुई ।
फिरोज अख्तर की रिपोर्ट
मारपीट में चाचा भतीजा समेत तीन लोग जख्मी हो गये। वहीं उपद्रवियों ने चिमनी भट्ठा के कार्यालय, एक ऑटो तथा एक बाईक को आग के वाले कर दिया, जिससे अफरातफरी मच गयी। हंगामे के दौरान पीरो के लराबाद के समीप फायरिंग की गयी। मौके पर पुंची पुलिस पर उपद्रवियों ने रो़ेड़ेबाजी कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार पीरो में आज तीसरे दिन सुबह में जनजीवन सामान्य रहा कानें खुलने लगी। इसी क्रम में करीब दस बजे पीरो स्टेशन के समीप उपद्रवियों ने सिकरटा खुर्दी गांव निवासी चाचाभ तीजा मो. सलीम अंसारी तथा मो. नसीम अंसारी की पिटाई कर दी। वहीं से ग़नी जा रहे कैमूर जिले के कुचिला थानान्तर्गत कोटा गांव निवासी फकीर मो. खलील की पिटाई कर दी गयी। तीनों घायलों को इलाज हेतु पीरो से सदर अस्पताल लाया गया, जां से मो. नसीम अंसारी को बेतर इलाज ेतु पटना रेफर कर दिया गया।
चाचा-भतीजे की पिटाई से बढ़ा तनाव
इस घटना के बाद पीरो में अफरातफरी मच गयी। लोग अपनी दूकानों को बंद कर सुरक्षित स्थानों पर तथा घर की ओर चल प़े। इस दौरान उपद्रवियों ने गटरिया पुल के समीप परवेज अख्तर के चिमनी भट्ठा के झोप़ीनुमा कार्यालय में आग लगा दी। वीं एक ऑटो तथा बाईक को आग के वाले कर दिया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक उपद्रवी भाग निकले। इसके बाद पीरो के मिल्की एवं लराबाद के ग्रामीणों के बीच तानातनी हो गयी। इस दौरान वाई फायरिंग की गयी।
स्थिति की नाजुकता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने रो़ड़ेबाजी कर खदे़ड़ दिया। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए वाई फायरिंग की। हंालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर री है। घटना के बाद आज तीसरे दिन ी शाबाद रेंज के डीआईजी मो. रहमान, जिलाधिकारी डॉ. बीरेन्द्र प्रसाद यादव, एसपी क्षत्रनील सिं, डीडीसी इनायत खान, एडीएम सुरेन्द्र प्रसाद, पीरो डीएसपी ज.पी.राय, एएसपी अभियान मो. साजिद सति कई थाना क्षेत्रों की पुलिस मुश्तैद रही