आरा के अदालत परिसर में कैदियों के वैन के समीप जबर्दस्त बम विस्फोट  के बाद दो कैदी फरार हो गये जबकि घटना में एक पुलिसकर्मी समेत तीन की मौत हो गयी है. मामले की जांचएनआईए को सौंपी गयी हैara.bomb

यह विस्फोट शुक्रवार को11.30 हुआ धमाके में पुलिस के एक जवान और एक महिला की मौत हो गयी, जबकि 16 अन्य घायल हो गए. पटना में अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि कारागार से विचाराधीन कैदियों को एक वैन से अदालत में पेशी के लिए लाया गया था.

 पढ़ें- आरा अदालत में विस्फोट, कैदी फरार, 3 की मौत

 

26 जनवरी यानी गंतंत्र दिवस के ठीक पहले हुए विस्फोट को केंद्र और राज्य सरकार काफी गंभीरता से ले रही हैं. खबर है कि एनआईए की टीम मौका ए वारदात के लिए रवाना हो गयी है. हालांकि पुलिस अफसरान इस घटना के बारे में अभी तक यह कहने की पोजिशन में नहीं हैं कि यह आतंकवादी वारदात है या नहीं.

जांच शुरू कर दी गयी है. पांडेय ने बताया कि इस धमाके में एक पुलिस आरक्षी अमित कुमार (40) की भी मौत हो गयी है. भोजपुर के जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल और पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन अदालत परिसर में मौजूद हैं. अफसरों का कहना है कि इस विस्फोट में तीन वकील भी जख्मी हुए हैं. इसके अलावा 13 अन्य लोगों के भी घायल होने की खबर है.रिपोर्ट के मुताबिक एक चश्मदीद ने बताया कि शुक्रवार को कोर्ट परिसर में एक महिला बैग में रखकर बम लाई थी। महिला एक कैदी से मिलने के लिए आई थी तभी बैग में विस्फोट हो गया

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427