दिवाली मनाने अपने घरों को आने वाले सैकड़ों यात्रियों को गुरुवार को आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रासिंग पर आंदोलनकारियों द्वारा रेल रोकने से भारी दिक्कत उठानी पड़ी है.
प्रदर्शनकारियों के अड़ियल रवैये के कारण पुलिस को लाठी चार्ज करके हटाना पड़ा.
हालांकि प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर करीब ढ़ाई घंटे तक जमे रहे.
पैक्स चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर गुस्साए सैकड़ों लोगों ने आरा पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पास हावड़ा-दिल्ली मेन रेल लाइन को जाम कर दिया। उग्र लोगों ने रेलवे ट्रैक पर तीन घंटे धरना प्रदर्शन कर अप आनंद विहार एक्सप्रेस और अपर इंडिया एक्सप्रेस समेत अनेक लोकल ट्रेनों को को रोक दिया.
प्रदर्शनकारी आरा जिला प्रशासन के खिलाफ रेल पटरियों पर जमा हो गये. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बुद्वार को हुए पैकेस चुनाव की गिनती में भारी गड़बड़ी की गयी है. प्रदर्शनकारी दोबारा गिनती की मांग कर रहे थे.
भोजपुर के पिरौटा में हुए मतदान के बाद उसकी गिनती हुई और हरेराम सिंह को विजयी घोषित किया गया लेकिन प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गिनती में गड़बड़ की गयी है.