- आर्थिक-बदहाली के कारण बंद होने के कगार पर एलिट संस्थान.
इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश-परीक्षाओं में उत्कृष्ट रिजल्ट के लिये प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान एलिट इंस्टिट्यूट आर्थिक बदहाली के कारण बंद होने के कगार पर है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुये संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि कोरोना-काल के बाद विगत कुछ वर्षों से कोचिंग-संस्थानों को बहुत तरह के संघर्षों से गुजरना पड़ रहा है और सरकार द्वारा प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले कोचिंग को सुविधा मुहैया का आश्वासन दिया जाता रहा, पर अभी तक किसी भी प्रकार की सहायता नहीं दी जा सकी। इसका परिणाम यह है कि बहुत-सारे कोचिंग-संस्थान बंद होने की स्थिति में आ गये हैं।
कोचिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सदस्यों द्वारा लिखित आवेदन द्वारा बहुत बार प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले संस्थानों को व्यापार-ऋण, सुरक्षा और विकास के लिये आधारभूत-संरचनाओं के लिये आग्रह किया जाता रहा है, लेकिन इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाये गये हैं।
पटना के बहुत सारे शिक्षक और संस्थानों के संचालकों के लिये 2023 के बाद स्थिति और भी भयावह हुई, जब सरकार ने सरकारी कोचिंग संस्थानों को खोल दिया, जिसका सीधा असर बच्चों और अभिभावकों के मनोवैज्ञानिक सोच पर पड़ा।
समाज के शिक्षक खुद को अकेला, असहाय और गुंडे-मवालियों से अपनी इज्जत बचाकर संस्थान को चला रहे हैं। कुछ डरकर भाग रहे हैं और कुछ आत्महत्या भी कर रहे हैं, पर इसकी चर्चा सरकार या समाज के धरातल पर मुखर नहीं हो रही है।