चुनावों के समय जब मीडिया घरानों को पत्रकारों की बहुत जरूरत होती है बिहार के आर्यन टीवी ने अपने दस पत्रकारों को नौकरी से निकाल दिया है.aryantv

आर्यन टीवी ने इस संबंध में कोई वजह बताये बिना उन पत्रकारों के नाम नोटिस पर चस्पा कर दिया जिन्हें काम से हटा दिया गया है.

आर्यन टीवी पटना का एक क्षेत्रीय टीवी चैनल है. चैनल ने गत 28 अप्रैल को इस संबंध में सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया है. एक पत्रकार ने नौकरशाही डॉट इन को हटाये गये पत्रकारों की सूची भेजी है. हटाये गये पत्रकारों में पांच रिपोर्टर हैं जबकि चार कैमरामैन और एक प्रोग्रामिंग से हैं.

सूची इस प्रकार है

रिपोर्टिंग- रोहित कुमार, पंकज झा, रंजीत कुमार, अजय सिंह और राजीव रंजन ( आरा ब्यूरो)

कैमरा मैन

शैलेंद्र तिवारी, सिंधु मनीष, मनीष पंकज और राजेश कुमार (आरा के कैमरा मैन)

मालूम हो कि कोई एक महीना पहले आर्यन के वरिष्ठ पत्रकार प्रणय प्रियंवद ने चैनल को छोड़ कर दैनिक जागरण समूह के अखबार आईनेक्स्ट ज्वाइन कर लिया था. प्रणय आर्यन से तबसे जुड़े थे जब इसकी शुरुआत चार साल पहले हुई थी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464