बिहार सरकार के मंत्री जलील मस्तान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि उन्हें देशद्रोही, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी एजेंट कहने वाले भाजपाइयों को कोर्ट में घसीट के छोड़ेंगे.jalil.masta

मस्तान ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी पर की गयी अपनी टिप्पणी पर माफी मांग ली है लेकिन विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने मर्यादा की सारी हदे पार करते हुए उन्हें सदन में देशद्रोही और बांग्लादेशी कहने की जुर्रत की है अब उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

मस्तान ने कहा कि मैं उन्हें कोर्ट में घसीटूंगा और उन्हें कोर्ट में साबित करना पड़ेगा कि मैं देशद्रोही और बांग्लादेशी हूं.

गौरतलब है कि अब तक मस्तान ने माफी मांग कर बचाओ की मुद्रा में थे लेकिन अब उन्होंने हमलावर रुख अख्तियार कर के भाजपा को घेरने की कोशिश की है. गौरतलब है कि भाजपा ने, मस्तान के माफी मांगने के बाद भी उनके खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रही है.

याद रहे कि पिछले दिनों मस्तान पर आरोप लगे थे कि उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. लेकिन जब यह मामला गरमाया तो मस्तान ने माफी मांग ली थी. और अपने बयान पर खेद जताया था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464