-नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री ने विधान परिषद में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए दी जानकारी
पटना.
नगर विकास और आवास विभाग आवास बोर्ड की खाली जमीन पर कॉमर्शियल और हाउसिंग कांपलेक्स बनायेगा. पूरे प्रदेश में पीपीपी मोड पर काॅमर्शियल और हाउसिंग कांपलेक्स विकसित कर उसका प्रयोग राजस्व बढ़ाने में होगा. नगर विकास और आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने यह जानकारी विधान पर्षद में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में दी. उन्होंने रामवचन राय के सवाल खाली भूखंड को विकसित करने के मांग पर व्यक्तव्य के दौरान बताया कि सरकार इस संबंध में गंभीर है, पूरा प्लान बनकर तैयार है. जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी. रामवचन राय ने राजधानी के संदर्भ में ध्यानाकर्षण करते हुए कहा गांधी नगर कांटी फैक्ट्री रोड में टीवी टावर से सटे पश्चिम में कई एकड़ भूखंड खाली है. जिसमें सालो भर जलजमाव और गंदगी की भरमार होती है. इससे मच्छर पनपते हैं और बीमारियां होती है. सरकार जमीनों को उचित प्रयोग करे तो यह समस्या भी नहीं होगी.