अपने जन्मदिन के अवसर पर एलिट इंस्टिच्युट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग करने के उत्सुक 21 छात्रों को फीस में 50 प्रतिशत रियायत देने की घोषणा की है.
यह रियायत 10 फरवरी 2015 से 18 फरवरी 2015 के बीच नामांकन कराने वाले छात्रों को दी जायेगी.
अमरदीप झा गौतम फिजिक्स के जाने-माने शिक्षक हैं. पटना के बोरिंग रोड पर संचालित एलिट इंस्टिच्युट पिछले 13 वर्षों से मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावा 11वीं और 12वीं कक्षाओं की कोचिंग कराता है. इंस्टिच्युट अपने सामाजिक सरोकारों के तहत होनहार और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 21 छात्रों को प्रति वर्ष मुफ्त कोचिंग भी कराता है.
इसके अतिरिक्त महिला शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए भी इंस्टिच्युट लड़कियों को कोचिंग में स्कॉलरशिप प्रदान करता है.इस वर्ष इंस्टिच्युट के निदेशक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विशेष गिफ्ट के तौर पर 21 छात्रों को कोचिंग के लिए 50 प्रतिशत रियायत देने की घोषणा की है.
2014 में एलिट के 153 छात्रों ने जेईई मेन और 32 छात्रों ने जेईई एडवांस में सफलता पायी. इसी तरह मेडिकल में 41 छात्रों ने सफलता प्राप्त की.
इच्छुक छात्र नीचे दिये गये नम्बर पर इस बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
: 9835441003/ 0612-3054153.