वैशाली में इंजीनियर हत्याकांड में लगे फिरौती का आरोप बेबुनियाद साबित हुआ है. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि हत्यारा खुद इंजीनियर का दोस्त था जिसने पैसे के लेनदेन के लिए हत्या की है.
इंजीनियर अंकित कुमार की हत्या उसके ही दोस्त ने की है। पुलिस ने अंकित के दोस्त प्रभात कुमार को बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रभात ने ही अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अंकित की हत्या की। रुपए की लेन-देन के विवाद में हत्या की गई। पुलिस का कहना है कि प्रभात बेगूसराय का रहने वाला है लेकिन वह मुजफ्फरपुर में अंकित के मकान में किरायेदार के रूप में रहता था. पुलिस के मुतबिक प्रभात और अंकित पहले बहुत अच्छे दोस्त थे.
लेकिन बाद में रुपए को लेकर दोनों में विवाद हो गया। 2.5 लाख रुपये की लेन को ले कर दोनों में विवाद गहराया था और इस बीच प्रभात अंकित का घर छोड़ के चला गया था.
पुलिस का कहना है कि घटना के दिन प्रभात अपने 3 साथियों के साथ अंकित के घर गया और उसे बुलाकर ले जाकर हत्या कर दी।