पटना साहिब क्षेत्र के भाजपा सांसद शत्रुघ्न ने इशारों में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहारी स्मिता पर चोट न करें.
समय-समय पर पार्टी नेताओं पर निशाना साधते रहे अभिनेता ने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को ही टारगेट पर ले लिया. उन्होंने मानसून सत्र की बर्बादी के लिए ‘सबको’ जिम्मेदार बताया और संकेतों में प्रधानमंत्री को बिहारी अस्मिता पर चोट न करने की नसीहत भी दे डाली.
उन्होंने कहा, ‘मानसून सत्र बर्बाद होने लिए हम सब जिम्मेदार हैं. जो बहस आखिर में हुई वह पहले हो जाती तो क्या बुरा था?’
इतना ही नहीं, बॉलीवुड के ‘बिहारी बाबू’ ने बिहारी अस्मिता पर बोलते हुए कहा कि कोई भी बिहार की अस्मिता पर चोट न करें.’
इससे पहले भी शत्रुघ्न ने पार्टी लाइन से हट कर कई बयान दिये हैं. उन्होंने 25 जुलाई को, जब पीएम मोदी ने नीतीश के डीएनए पर सवाल उठाया था तो कहा था कि ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि शत्रु ने उसी दिन नीतीश के आवास पर जा कर उनसे मुलाकात भी की थी.
शत्रु ने पिछले दिनों पार्टीलाइन से हट कर याकूब मेमन की फांसी की सजा के खिलाफ दिये गये आवेदन पर दस्तखत किये थे. उसके बाद अरुण जेटली ने उनकी आलोचना की थी.