वैशाली जिले के पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने इस महाशय को जनता की सेवा करने के लिए भेजा है, लेकिन थानेदार साहब पब्लिक की सेवा करने की जगह खुद ‘लाट साहब’ बने हुए हैं। रिपोर्ट मुकेश कुमार, नौकरशाही ब्यूरोIMG-20161014-WA0033

 

टेबल पर लात फैला कर बैठे शख्स का नाम सुनील कुमार है। ये हाजीपुर के नगर थानाध्यक्ष है। ये स्वास्थ्य शिविर में एक टेबल पर लात पर लात चढ़ा कर बैठे हुए हैं और इनके अगल-बगल आम जनता और स्वास्थ्यकर्मी बैठे हुए हैं। दरअसल, ये नजारा गुरुवार को जढ़ुआ कर्बला में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में देखने को मिला। यह शिविर ताजिया जुलूस व पहलाम में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए लगाया गया था, लेकिन नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार स्वास्थ्य शिविर में लगाये गये काउंटर पर पैर रख कर आराम फरमाते नजर आये।

वह पल भर में  नींद भी मार लेते हैं। एसपी के इतने खासमखास की कई विवादों के बावजूद पहले सदर थाना फिर नगर थाने की कमान इस साहब को मिली है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464