यह बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए जश्न का दिन है. पटना के ईशान किशन को आईपीएल की मुम्बई इंडियन्स टीम ने 6.20 करोड़ रुपये में खेलने के लिए अनुबंधित कर लिया है. आइए जानें ईशान के बारे में.
जानें ईशान के बारे में- पटना के ईशान किशन झारखंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें 2016 के अंडर 19 वर्ल्ड कप का कप्तान बनाया गया था. ईशान बायें हाथ से बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग के लिए मशहूर हैं.
यह भी पढ़ें- भारतीय ए टीम में शामलि हुए ईशान
1998 में जन्मे ईशान के पिता प्रण पांडेय बिल्डर हैं. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की राष्ट्रीयत मान्यता में तकनीकी अडचनों के कारण ईशान झारखंड से खेलने को मजबूर है.
नवम्बर 2016 में ऱणजी ट्राफी के मैच में दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए ईशान ने शानदार 273 रन्ज स्कोर करके सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खीचा.
ईशान धोनी से बहुत प्रभावित हैं. वह भी बाये हाथ की बल्ले बाजी और विकेट कीपिंग में माहिर हैं. धोनी को वह अपना आदर्श मानते हैं.