पाकिस्तान के बहावलपुर में आज सुबह एक ऑयल टैंकर ब्लास्ट में झुलसकर 123 लोगों की मौत हो गई, जबकि 75 से ज्यादा लोग झुलस गए. वहीं, घटना की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.
नौकरशाही डेस्क
मिल रही है रिपोर्ट्स के अनुसार, बहावलपुर के अहमदपुर शारिका में हाईवे पर टैंकर तेज रफ्तार में जा रहा था. तभी टैंकर पलट गया, जिस वजह से तेल लीक हो रहा था और इसी दौरान किसी ने सिगरेट जलाने की कोशिश की और वहां वजह से ब्लास्ट हो गया. इस घ्रटना में आस-पास मौजूद छह कारें और 12 मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गईं.
बताया जा रहा है कि इस घटना की पुष्टि डिप्टी कमिश्नर राना मोहम्मद सलीम अब्दुल ने की है. रेस्क्यू वर्कर सर्विस के स्पोक्समैन जाम सज्जाद हुसैन ने बताया कि उन्हें भी रिपोर्ट मिली है कि जब टैंकर से ऑयल लीक हो रहा था, तब मौके पर मौजूद किसी शख्स ने सिगरेट जलाने की कोशिश की. इसी के चलते आग लगी और टैंकर में ब्लास्ट हुआ.