कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में सितंबर 2017 से लेकर मई 2018 तक लगभग 45 लाख नए अंशधारक शामिल किये गये है। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ‘चौथी रोजगार परिदृश्य रिपोर्ट’ के अनुसार सितंबर 2017 से मई 2018 तक की नौ महीने की अवधि में 44 लाख 74 हजार 859 नए अंशधारकों को शामिल किया गया है। इसमें 18 वर्ष से कम आयु के कर्मचारियों से लेकर 35 वर्ष से अधिक की आयु वाले कर्मचारी शामिल हैं।
आंकड़ों के अनुसार संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी)में अंशदान करने वाले नए कर्मचारियों की संख्या भी सितंबर 2017 से मई 2018 तक की अवधि में दो करोड़ 76 लाख 71 हजार 751 तक पहुंच गयी है। राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में भी अालोच्य अवधि में पांच लाख 68 हजार 376 नए कर्मचारी शामिल किये गये हैं।
केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसके लिए नियोक्ताओं और कर्मचारियों को खास प्रोत्साहन दिया जा रहा है। रिपोर्ट में सितंबर 2017 से लेकर मई 2018 तक ईपीएफओ, एनएसआईसी और एनपीएस के आंकड़ों को शामिल किया गया है।