गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल के अतिनक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड में आज तड़के सुरक्षा बलों की छापेमारी में प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के उग्रवादियों के ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद की गई है।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडेंट (सलैया कैंप) सुरेंद्र दास ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर जिले के भदवर थाना क्षेत्र के पननवां ताड़ पहाड़ी से 400 मीटर पश्चिम वाले इलाके में सलैया स्थित सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के द्वारा माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। ऐसी सूचना थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा से उग्रवादियों ने विस्फोटक छिपाकर रखे हैं।
श्री दास ने बताया कि छापेमारी के दौरान पननवां ताड़ पहाड़ी के समीप पत्थरों से छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और 50 काली वर्दी के अलावा अन्य सामान बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोटकों द्वारा सुरक्षा बलों के खिलाफ विध्वंसक घटना को अंजाम देने की मंशा थी। इस मकसद से विस्फोटक को छुपाकर कर रखा गया था ।त्वरित कार्रवाई में माओवादियों की योजना विफल रही।