उजियारपुर: रालोसपा को नहीं मिल रहा उम्मीदवार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्‍यानंद राय का निर्वाचन क्षेत्र उजियारपुर एनडीए के सीट बंटवारे में भाजपा के पास ही रही। उजियारपुर में बूथों की संख्या 1600 है। यहां कुल वोटरों की संख्या 15 लाख 88 हजार 209 है। उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले विधान सभा क्षेत्र पातेपुर में वाटरों की संख्या 2 लाख 76 हजार 78, उजियारपुर में 2 लाख 82 हजार 941, मोरवा में 2 लाख 53 हजार 938, सरायरंजन में 2 लाख 68 हजार 315, मोहिउद्दीननगर में 2 लाख 52 हजार 62 और विभूतिपुर में वोटरों की संख्या 2 लाख 54 हजार 875 है।

— वीरेंद्र यादव का साथ लोकसभा का जनक्षेत्र-17 (fact sheat ) –


वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव की पुस्तक ‘राजनीति की जाति’ के अनुसार, उजियारपुर में यादव वोटरों की संख्या 15.29 प्रतिशत, मुसलमान 9.26 प्रतिशत, ब्राह्मण 6.78, राजपूत 4.41 प्रतिशत, भूमिहार 3.06 प्रतिशत, कोईरी 8.09 प्रतिशत, कुर्मी 4.46 प्रतिशत, मल्लाह 4.46 प्रतिशत, बनिया 2.28 प्रतिशत, रविदास 5.78 प्रतिशत, पासवान 9.05 प्रतिशत और मुहसर वोटरों की संख्या 2.01 प्रतिशत है।
उजियारपुर लोकसभा के तहत आने वाले विधान सभा क्षेत्र से पातेपुर से राजद की प्रेमा चौधरी (पासी), उजियारपुर से राजद के आलोक मेहता (कुशवाहा), मोरवां से जदयू के विद्यासागर निषाद (मल्लाह), सरायरंजन से जदयू के विजय चौधरी (भूमिहार), मोहिउद्दीननगर से राजद के एज्या यादव (यादव) और विभूतिपुर से जदयू के रामबालक महतो (कुशवाहा) विधायक हैं।
भाजपा ने फिर से नित्यानंद राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। महागठबंधन में यह सीट रालोसपा के कोटे में गयी है। रालोसपा ने कहा कि इस सीट पर कुशवाहा जाति के उम्मीदवार को उतारेंगे, लेकिन नाम की अभी घोषणा नहीं हुई है। इसके कारण स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो रही है।
————————————————–
2014 में किस पार्टी को कितने वोट मिले
नित्यानंद राय —भाजपा — यादव — 317352 (37 प्रतिशत)
आलोक मेहता — राजद — कुशवाहा — 256883 (30 प्रतिशत)
अश्‍वमेघ देवी — जदयू — कुशवाहा — 119669 (14 प्रतिशत)

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464