केंद्र सरकार ने नागर विमानन महानिदेशालय के अंतर्गत उड़ान मानक निदेशालय में 75 पद सृजित करने की अनुमति दे दी है।
इसके अंतर्गत चीफ फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेलक्टतर (सीएफओआई), डिप्टीु चीफ फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेंक्टफर (डिप्टी। सीएफओआई), सीनीयर फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेयक्टपर्स (सीनियर एफओआई) और फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पे क्टसर (एफओआई) की नियुक्ति की जाएगी।
इन पदों को अंतर्राष्ट्री य नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) के मानकों के आधार पर बनाया गया है और यह विमानों और हेलीकॉप्ट्र संचालन के लिए होंगे। इन पदों के लिए भत्तेक उद्योग मानकों के आधार पर दिए जाएंगे।
पद का नाम – पदों की संख्या
सीएफओआई—–01
डिप्टीई एफओआई—– 06
एसएफओआई—– 17
एफओआई—–40
हेलीकॉप्टंर
डिप्टीप एफओआई—–01
एसएफओआई —03
एफओआई —-07
डीजीसीए के अंतर्गत उड़ान मानक निदेशालय (एफएसडी) सभी नियत और गैर-नियत संचालकों, जिसमें विमान के कर्मचारी भी सम्मिलित हैं का विभिन्नर सुरक्षा और अन्य मानकों के लिए निरीक्षण करता है। इसके साथ ही एफएसडी विमान सेवा चालकों के लिए परीक्षण कार्यक्रमों विमान चालकों के लिए मानकीकरण, विमान संचालकों के लिए प्रमाणीकरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी करता है।
मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन पदों के सृजन के बाद इन पर नियुक्ति की प्रक्रिया फरवरी में शुरू की जायेगी. इस बीच जरूरत के मद्देनजर 18 पदों पर अस्थाई नियुक्तियां की गयी हैं जिसके खर्च का वहन सरकार कर रही है.