उड़िसा के पूर्व डीजीपी प्रकाश मिश्रा को सीआरपीएफ का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है. यह पद पिछले एक महीने सेखाली है. मिश्रा दिलीप त्रिवेदी की जगह लेंगे.

प्रकाश मिश्रा आईपीएस  1977
प्रकाश मिश्रा आईपीएस 1977

सीआरपीएप के सामने इस समय सबसे बड़ी चुनौती नक्सल समस्या से निपटने की है. माना जाता है कि मिश्रा को नक्सली मामलों पर काम करने का लम्बा अनुभव है. उड़िसा के डीजीपी की हैसियत से उन्होंने नक्सली मामलों पर काफी काम किया है.

मिश्रा 1977 बैच के उड़िसा कैडर के आईपीएस अफसर हैं. उनके सामने 3 लाख से ज्यादा बड़ी संख्या वाले बल को तकनीकी और रिसोसेज से जुड़ी समस्याओं से निपटने की भी चुनौती है.

देश में बढ़ते अतिवाद के खतरों से निपटने के लिए सीआरपीएफ की अहम भूमिका मानी जाती है.

इससे पहले मिश्रा एनडीआरएफ के महानिदेशक भी रह चुके हैं. जबकि उन्होंने एनआईए यानी नेशनल सेक्युरिटी एजेंसी में विशेष निदेशक की भी भूमिका निभा चुके हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427