उत्तराखंड में कार्यरत एक नौकरशाह के खिलाफ एक 26 वर्षीय युवती ने रेप का केस दर्ज कराया है.
यह जीरो एफआईआर दिल्ली के पांडवनगर में दर्ज कराया गया है. संबंधिक अधिकारी उत्तराखंड सरकार के गृह विभाग में कार्यरत हैं.
जीरो एफआईआर, नियमानुसार किसी भी थाने में दर्ज कराया जा सकता है, घटना भले ही किसी पुलिस थाना के अधीन हुई हो. हां कुछ दिनों के बाद इस केस को संबंधित थाने में ट्रांस्फर किया जा सकता है. पुलिस का कहना है कि महिला ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि संबंधित अधिकारी ने काम दिलाने के लालच में यौन उत्पीड़न किया था.
इससे पहले जीरो एफआईआर आसाराम बापू के खिलाफ दर्ज कराया गया था. यह केस दिल्ली के कमला मार्केट में दर्ज किया गया था जबकि यह मामला राजस्थान का था. बाद में इस मामले को राजस्थान ट्रांस्फर कर दिया गया. इस केस में भी केस को संबंधित थाने में ट्रांस्फर कर दिया जायेगा.