उत्तराखंड में फंसे लोगों का धर्य अब जवाब देने लगा है नतीजे में राहत कार्यों में ढिलाई से नाराज लोगों ने रविवार को पंजाब कैडर के एक आईएएस अधिकारी की पिटाई तक कर दी.
1996 बैचे के पंजाब कैडर के आईएएस कहान सिंह पन्नू उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब में राहत कार्यों को मॉनिटर कर रहे हैं. बचाव कार्यों और राहत सामग्री को बांटने में कोताही के कारण लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की तक कर दी.
बाद में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
खबरों में बताया गया है कि वहां फंसे लोग तब नाराज हो गये जब कुछ लोगों को हेलिकॉप्टर से उतर जाने को कहा गया. यह हेलिकॉप्टर वहां फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए था. इसके अलावा सैकड़ों लोगों ने राहत सामग्री न मिलने की भी शिकायत की थी.
ये लोग आईएएस अधिकारी कहान सिंह से शिकायत करने गये थे. पर बातचीत के क्रम में कहासुनी हो गयी और बाढ़ पीड़ित कहान सिंह के व्यवहार से उत्तेजित हो गये उसके बाद उग्र लोगों ने कहान सिंह के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी.
आईटीबीपी के एक अधिकारी पीके तिवारी ने कहा कि इस घटना के बाद कहान सिंह को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया.