उत्तराखंड सरकार ने गृह विभाग के प्रधानसचिव विनीता कुमार से गृह विभाग की कमान वापस लेली है. इस क्रम में 8 अन्य आईएएस और एक आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

विनीता कुमार के पास वन एंव ग्राम विकास के पदभार बरकरार रहेंगे.

प्रमुख सचिव कृशि, राजस्व, आपदा प्रबन्धन, सचिवालय प्रशासन तथा उद्यान ओम प्रकाश को प्रमुख सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन के दायित्व से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव गृह का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

सचिव मुख्यमंत्री, कारागार, सैनिक कल्याण, जलागम, महानिरीक्षक, कारागार तथा मुख्य परियोजना निदेषक, जलागम भास्करानन्द को मुख्य परियोजना निदेशक जलागम के दायित्व से अवमुक्त करते हुए राजस्व, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

सचिव वित्त, भाषा एवं जनगणना, राजस्व, आपदा प्रबन्धन तथा अपर मुख्य राजस्व आयुक्त देहरादून डीएस गर्ब्याल को सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन के पदभार से अवमुक्त किया गया है.
अपर सचिव शहरी विकास, निदेशक स्थानीय निकाय, निदेशक, सूडा एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर, ए.डी.बी. परियोजना राधिका झा को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव वन-पर्यावरण, जलागम तथा मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का पदभार सौंपा गया है.

इसी क्रम में अपर सचिव मुख्यमंत्री, सूचना, आबकारी, महानिदेशक सूचना तथा आयुक्त आबकारी दिलीप जावलकर को अपर सचिव सूचना एवं महानिदेशक, सूचना के पदभार से मुक्त करते हुए अपर सचिव शहरी विकास, निदेशक स्थानीय निकाय, निदेशक सूडा तथा परियोजना निदेषक, ए.डी.बी. परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

अपर सचिव गन्ना विनोद शर्मा को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव सूचना एवं महानिदेषक, सूचना का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है.
अपर सचिव सिंचाई एवं निदेशक, कर्मचारी बीमा (ई.एस.आई.) विजय कुमार ढाढीयाल को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव श्रम एवं सेवायोजन का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है.
निदेशक वैकल्पिक ऊर्जा आशीष जोशी को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर आयुक्त कर का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है.

इसी तरह आईपीएस कैडर के पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी दीपम सेठ को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर सचिव गृह का पदभार सौंपा गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427