उत्तर प्रदेश विधान सभा में विस्‍फोटक मिलने की खबर है. बताया जाता है कि जब  एंटी माइनिंग और डॉग स्क्वॉड की टीम को उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंदर जांच के दौरान सफेद पाउडर मिला. बाद में इस पाउडर का फॉरेंसिंक जांच कराया गया, तब जांच में पता चला है कि यह पाउडर प्लास्टिक एक्सप्लोसिव है. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी.

नौकरशाही डेस्‍क

इस मीटिंग में में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 ग्राम एक्सप्लोसिव से पूरी विधानसभा उड़ सकती थी. विस्फोटक मिलना चिंताजनक है. यह एक खतरनाक साजिश का हिस्सा है. जो इस साजिश के पीछे हैं उनका पर्दाफाश होना जरूरी है. सीएम ने इस मामले में विपक्षी दलों से सहयोग की अपील की और NIA से इसकी जांच करवाने की बात कही.

AD

योगी ने कहा कि विधानसभा के भीतर बिना पास की एंट्री बंद होनी चाहिए. सदन के सभी सदस्य सुरक्षा संबंधी गाइडलाइंस को फॉलो करें. समाजवादी पार्टी के नेता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि ये तो बहुत ख़तरनाक स्थिति है, सघन जांच की ज़रूरत है.जनता के बीच में तत्काल रिपोर्ट आनी चाहिए. विधानसभा में ये हाल है तो बाक़ी यूपी की सुरक्षा का अंदाज़ा लगा सकते हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427