आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के तबादले में देश भर में अव्वल राज्य उत्तर प्रदेश ने रविवार को भी एक बड़ा फेरबलदल किया है.UP.GOV

इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण पदों पर बैठे नौकरशाहों के अधिकारों को सीमित किया गया है तो कुछ को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गयी है. साथ ही कुछ ऐसे अधिकारियों को भी जिम्मेदारियां दी गयी हैं जो पिछले कुछ समय से विदेश में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे.

तबादलों के इस ताजा मामले में 15 आईएएस और 7 आईपीएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारियां दी गयी हैं.

आइएएस अफसरों की नयी तैनाती

कल्पना अवस्थी-आयुक्त एनसीआर गाजियाबाद एवं स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश, दिल्ली-स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त कर दिये गये हैं जबकि लीना नंदन-प्रतीक्षारत, को स्थानिक आयुक्त उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

जबकि मोहम्मद इफ्तखारुद्दीन-एमडी उत्तर प्रदेश वित्त विकास निगम एवं निदेशक हथकरघा वस्त्रोद्योग, कानपुर- वर्तमान पद के साथ ही उन्हें एमडी स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड कानपुर नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

वहीं अमृत अभिजात-प्रतीक्षारत, को सचिव गृह विभाग बनाया गया है. मुकेश मेश्राम-प्रतीक्षारत थे उन्हें एमडी राज्य सड़क परिवहन निगम का काम सौंपा गया है.

इसी प्रकार अनीता सी मेश्राम-प्रतीक्षारत को दो जिम्मेदारी सौंपते हुए सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग दिया गया है.

जबकि रवीन्द्र जो कि अपर आयुक्त वाणिज्य कर नोएडा में थे उन्हें विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग तथा अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद का कार्यभार सौंपा गया है.

– रितु माहेश्वरी-निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, इन्हें विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग तथा अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद की जिम्मेदारी दी गयी है. इसी तरह अविनाश गौड़ जो विशेष सचिव सहकारिता थे, को निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है. जबकि कंचन वर्मा-प्रतीक्षारत थीं, को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग सौंपा गया है और डा. सरोज कुमार को विशेष सचिव गृह को बतौर भेजा गया है. प्रभात मित्तल-एमडी यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन और निदेशक सूचना-एमडी यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन के कार्यभार से अवमुक्त के रूप में तैनात किया गया है.
पंकज यादव-विशेष सचिव सिंचाई से विशेष सचिव वाणिज्य कर, मनोरंजन विभाग भेजे गये हैं.

दूसरी तरफ नवीन कुमार जीएस विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा-विशेष आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स एवं एमडी यूपी इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पुष्यपति सक्सेना- अपर निबंधक सहकारी समितियां को कुलसचिव गौतमबुद्धनगर विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी दी गयी है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427