मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान छह किसानों की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सरकार की कार्रवाई की बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कड़ी शब्दों में निंदा की है. पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता सह तकनीकी सेल के अध्यक्ष ई. संजीव सिंह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि राहुल गांधी मंदसौर में आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने गए थे. इससे पहले  कांग्रेस प्रवक्‍ता ने पुलिस की कार्रवाई में मारे गए किसानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. 

 

नौकरशाही डेस्‍क

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने जानबूझ कर राहुल गांधी को वहां नहीं जाने दिया और उन पर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की, ताकि किसान विरोधी बीजेपी सरकार की पोल ना खुल जाए। उन्‍होंने कहा कि हम बीजेपी सरकार के इस कदम की निंदा करते हैं. कांग्रेस प्रवक्‍ता ने बीजेपी और मोदी सरकार पर किसानों को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार एक ओर तो उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर रही है, और दूसरी ओर उनकी ही सरकार अन्नदाता किसानों पर गोलियां चलवा रही है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश की 80 फीसदी अर्थव्यवस्था खेती पर निर्भर है, मगर बीजेपी की सरकार को चिंता किसानों की जगह उद्योगपतियों की है. यह सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकती. उन्हें सही कीमत और बोनस नहीं दे सकती. मुआवजा के नाम पर मोदी सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया. इसके बाद जब किसान अपनी वाजिब मांगों को लेकर आंदोलन करने सड़क पर उतरे, तब बीजेपी सरकार ने उनके समस्या का समाधान के बदले उन पर गोलियां चलवा रही है.

संजीव सिंह ने सम्पूर्ण बिहार में किसान आंदोलन शुरू करने की बात करते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात आदि लगभग बीजेपी शासित राज्यों में किसान आंदोलन कर रहे हैं. मगर बीजेपी सरकार ने किसानों को भाग्यभरोसे छोड़ दिया है और उद्योगपतियों की खिदमत में लगी हुई है. लेकिन अब यह और बर्दाश्त नहीं करेगा देश, इसलिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य भर में घूम – घूम कर किसान विरोधी बीजेपी सरकार को जनता के बीच बेनक़ाब करेगी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464