अररिया लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पूर्व जदयू को बड़ा झटका लगा है. आज अररिया के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक मो. सरफराज आलम ने विधान सभा की सदस्यता देकर राजद का हाथ थाम लिया. सूत्र के अनुसार, वे अब अररिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव में राजद का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस सीट से पहले राजद नेता स्व. तस्लीमुद्दीन सांसद थे. हाल में उनका निधन हो जाने के बाद यह सीट खाली है.
नौकरशाही डेस्क
राजद में शामिल होने के बाद सरफराज ने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र के लोगों और अपनी मां का कहना माना है. जदयू जब तक सेकुलर पार्टी थी, मैं उसमें था. अब स्थिति बदल गई थी. मुझ पर सीमांचल के लोगों का प्रेशर था. बता दें कि सरफराज आलम ने राबड़ी देवी से मुलाकात के बाद राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी की मौजूदगी में राजद की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने कहा कि मैं जनभावना का आदर करते हुए अपने पुराने घर में वापस आया हूं. याद रहे कि सरफराज आलम दिवंगत सांसद मो. तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं. सरफराज आलम ने पिता को श्रद्धांजलि देने के बहाने पहले ही राजद के मंच से दावेदारी पेश कर दी थी.