राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा शनिवार को तारामंडल सभागार, पटना में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
विभाग के मंत्री व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन सहनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग उपभोक्ताओं के संरक्षण, सुविधा एवं न्याय के लिए कृत संकल्पित है।
उपभोक्ताओं को जागरुक करने के लिए समाजिक संस्था एवं जिम्मेदार नागरिक को भी आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सिर्फ खरीददार ही उपभोक्ता नहीं हैं, बल्कि वस्तुओं और सेवाओं का उपभोग करने वाले सभी व्यक्ति उपभोक्ता हैं, चाहे वो नवजात शिशु ही क्यों न हो।
हम सभी उपभोक्ताओं की सुरक्षा व सेवा के प्रति गंभीर हैं। विशिष्ठ अतिथि न्यायमूर्ति शैलेश कुमार सिन्हा व विभाग के प्रधान सचिव डॉ. दीपक कुमार ने भी समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता छोटे सहनी, अनिल श्रीवास्तव, दीपक निषाद, दशरथ पासवान आदि ने भी अपनी बात रखी।